Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनिकाय चुनाव नहीं चुनौती मानकर लड़ रही बीजेपी

निकाय चुनाव नहीं चुनौती मानकर लड़ रही बीजेपी

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दो दिन पूर्व जनपद के बीजेपी नेताओ ने मंच से एक जुटता को प्रदर्शित कर कहा की बीजेपी सभी सीटों पर निकाय चुनाव को जीत रही है| इस चुनाव को चुनौती देकर लड़ा जा रहा है |

बढ़पुर स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में बीजेपी के सभी विधायक व सांसद एकत्रित हुये |जंहा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ के मंच पर सभी पार्टी के प्रत्याशी रहेंगे| उन्होंने कहा की एक तरफा चुनाव होगा| कंपिल सीट पर कोई बीजेपी प्रत्याशी ना होने पर उन्होंने पुन: वही कहा की दावेदारों को संख्या 17 थी| जिसमे एक को टिकट मिलने पर अन्य से विवाद के हालात बनते| जिसके चलते वहां कोई प्रत्याशी को नही लडाया गया| जो जीतेगा वही बीजेपी का ही होगा|

सांसद मुकेश राजपूत ने कहा की यह चुनाव बीजेपी चुनाव नही बल्कि चुनौती के रूप में लड़ रही है| कायमगंज नगर पालिका जिस तरह आदर्श नगर पालिका बनी| उसी तरह बीजेपी का चेयरमैंन बनने पर फर्रुखाबाद भी आदर्श नगर पालिका होगी| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त, सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह राठौर, अमर सिंह खटिक, नगर निकाय चुनाव के प्रभारी बनबारी लाल दोहरे, जिला संगठन के प्रभारी श्रीकान्त पाठक, प्रांशु दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री विमल कटियार,शैलेन्द्र सिंह राठौर, शिवग रस्तोगी, शैतान सिंह शाक्य आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments