Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिकने जा रहा सरकारी राशन पकड़ा

बिकने जा रहा सरकारी राशन पकड़ा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) कोटेदार के द्वारा ट्राली में भरकर ले जाये जा रहे राशन को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे थाने ले आयी| वही पूर्ति निरीक्षक ने जाँच पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मान का कोटेदार सुरेश ट्रेक्टर से 60 पैकेट गेंहू भरकर बेचने के लिये ले जा रहा था| तभी गाँव के ही युवक ने पुलिस को सूचना दे दी| सूचना पर अचरा चौकी इंचार्ज शीलेष गौतम मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| कुछ देर बाद थानाध्यक्ष राजबहादुर सिंह भी मौके पर आ गये| उन्होंने गेंहू का थाने भिजवा दिया| वही सूचना पर पूर्ति निरीक्षक राजेश चौधरी ने जाँच पड़ताल की| थानाध्यक्ष ने बताया की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद ही पता चलेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments