फर्रुखाबाद:(जहानगंज) शादी के समय सात फेरे लेते समय सात जन्मो तक साथ निभाने और दुखदर्द में अपनी पत्नी का साथ देने की कसमे खाने के चंद माह बाद ही विवाहिता ने पति की धमकी मिलने पर बिजली का तार पकड़ कर जीवन लीला समाप्त कर दी|
थाना जहानगंज क्षेत्र के कस्बा निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र गंगा सिंह यादव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्र प्रीती का विवाह बीते 21 नबम्बर 2016 को कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला निवासी राजकुमार पुत्र दफेदार के साथ किया था| वीरेन्द्र ने बताया की उसने शादी में दानदहेज भी दिया था| वर्तमान में दामाद राजकुमार व उसके पिता दफेदार पुणे महाराष्ट्र में रह रहे है| विवाह के बाद प्रीती को भी वह पुणे ले गये |
कुछ समय बाद उसके साथ कार को लेकर मारपीट करने लगे| जब वीरेन्द्र ने कार देने से मना कर दिया| जिस पर एक दिन वह प्रीती को मायके छोड़ गये और कहा जब तक कार नही मिलेगी प्रीती को नही बुलायेगे| वीरेन्द्र ने बताया कि बीती 19 नवम्बर की रात्रि लगभग 11 बजे प्रीती का फोन आया और ससुराल वालो ने कार की मांग कर धमकी दी| इसके बाद उसने प्रेस में लगा बिजली का तार पकड़कर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर सीओ, थानाध्यक्ष सुशील गुप्ता आदि फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| शव को पोस्टमार्टम लिये भेज दिया|