Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबसपा प्रत्याशी वत्सला को महान दल का समर्थन

बसपा प्रत्याशी वत्सला को महान दल का समर्थन

फर्रूखाबाद: नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल को महान दल ने अपना समर्थन दे तेजी से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है |जिससे वत्सला के खेमे में मजबूती आ गयी है|

महान दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रेलवे रोड स्थित बसपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पहुँकर पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल के समक्ष महान दल के समर्थन की घोषणा वत्सला अग्रवाल के लिये की। पूर्व एमएलसी ने महान दल के मदाधिकारियों का स्वागत किया उनहोंने कहा कि महान दल ने सही समय पर सही फैसला लेकर शहर के विकास का रास्ता खोलने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया है। उनके इस कदम को नगरवासी हमेशा याद रखेंगे। शाम के समय पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के पक्ष में 4 नुक्कड़स सभाओं में विकास के नाम पर वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग विकास का हवाई वादा करते है| जनता का वोट ठगने की भूमिका बना रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रहते हुये सामने विकास करने वाली प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल के पक्ष में वोट करें, ताकि भविष्य में भी शहर का विकास निर्बाध गति से होता रहे। उन्होंने कहा कि लोगों के नाम पर ना जायें बल्कि सामने हुये विकास के काम पर वोट करें। उन्होंने नगर के मोहल्ला मदारवाड़ी स्थित इमामबाड़े, फतेहगढ़ के मो० वनखड़िया में, मो० कछियाना व मो० भीकमपुरा में दुकानों वाली मस्जिद के पास नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया

जहाँ भारी जनसमूह उमड़ पड़ा। उनके साथ में रामकिशन, शकील, राजन गुप्ता, इसरार, ताजदार भाई, सगीर भाई, मुन्ना भाई, नसीम, राजू खान, सैय्यद नादिर हुसैन, जयन्ती राजपूत, श्यामबाबू वर्मा, विशाल गुप्ता, गौतम गुप्ता, सुजीत, सचिन वर्मा, मुरारी शाक्य, अजय, अमित गौतम, रामनरेश गौतम, दिनेश कठेरिया, ललित शाक्य, अरविन्द ठाकुर, संजय झा, अनंगपाल कुशवाह, जनार्दन, रामसिंह, दीपक शाक्य, राजू कुशवाह, कन्हैयालाल वर्मा, छक्कूलाल पाल, नरवीर पाल, छोटेलाल कुशवाह, भैयालाल दीक्षित, शीलू गुप्ता, अंशू वर्मा, विनोद कुशवाह, सचिन सुमन आदि तमाम लोग मौजूद रहे।इससे पूर्व सुबह के समय मनोज अग्रवाल ने मो0 मनिहारी, गढ़ी खान खाना आदि मोहल्लों में सघन जनसम्पर्क कर वत्सला अग्रवाल के पक्ष में वोट माँगें।

सभी ने पूरे विश्वास के साथ उन्हें चुनाव जिताने का आशीर्वाद दिया। बसपा प्रत्याशी ने नगर के मो0 सलावत खाँ, सलावत खाँ, दरीबा पूर्व, गढ़ी अब्दुल मजीद खाँ, सुनार वाली गली आदि दर्जन भर मोहल्लों में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया। उनके साथ में रितेश पाल, विनय, सुरजेश, मुकेश, दिलीप, सतीश, ओमवीर श्रीवास्तव, नागेन्द्र पाल, अनिल पाल अमित गौतम आदि तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर महान दल ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा करके उन्हें हर हाल में चुनाव जिताकर भेजने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments