Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहिना ने संभाली शमा के चुनाव की कमान

हिना ने संभाली शमा के चुनाव की कमान

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) सपा की नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शमा बेगम के चुनाव की कमान उनकी पुत्र बधू हिना ने संभाल ली है| हिना ने कई बैठके कर विरोधियों के खेमे में सेंधमारी की |

प्रत्याशी की पुत्र बधू हिना पेशे से इंजीनियर है| निकाय चुनाव में सपा की प्रत्याशी बनी अपनी सास शमा बेगम के लिये हिना ने माहौल बनने के लिये महिलाओ से खुलकर वार्ता की| हिना ने कई नुक्कड़ सभाओ में कहा की हम सभी को सपा सुप्रीमो के हाथो को मजबूत करना है| यदि शमा बेगम चेयरमैंन की कुर्सी पर बैठी तो नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क की समस्या नही होगी|

वही सोमवार को कमालगंज सपा प्रत्याशी शमा बेगम 20 नबम्बर को दुर्गा शिक्षा सस्थान इन्टर कालेज इन्द्रानगर मे जन सभा का आयोजन होगा| जिसमे पूर्व मंत्री बिजय बहादुरपाल, सुबोध यादव,पूर्व सांसद चन्द्रभूषण सिहं,प्रताप सिहं यादव पूर्ब बिधायक व जमालुद्दीन सिद्दीकी पूर्ब बिधायक व अरबिन्द यादव पूर्ब बिधायक व उर्मिला राजपूत पूर्ब बिधायक व सपा नेता हाजी तरीक सेठ व ओमप्रकाश शर्मा आदि जन सभा को संबोधित करेगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments