Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचश्मे के लिए गली-गली हुआ जय कन्हैया लाल की

चश्मे के लिए गली-गली हुआ जय कन्हैया लाल की

फर्रुखाबाद: निकाय चुनाव में नगर पालिका फर्रुखाबाद के वार्ड संखया 40 के प्रत्याशी के चश्मा चुनाव चिन्ह के लिये गली-गली जनसम्पर्क कर वोट मांगे गये| जिससे चुनाव प्रचार तेज हो गया है|

नगर पालिका के वार्ड 40 सुदामा नगर से सभासद प्रत्याशी कन्हैया लाल ने अपने समर्थको के साथ अपने चुनाव चिन्ह चश्मे के लिये वार्ड में सघन जनसम्पर्क किया| प्रत्याशी कन्हैया लाल ने कोठा पार्चा, मित्तू कूंचा,नितगंजा, बूरावाली गली, नितगंजा दक्षिण आदि मोहल्लो में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया| जंहा कन्हैया का जगह-जगह स्वागत किया है|

कन्हैया ने कहा कि यदि जनता उन्हें पसंद करेगी तो वार्ड का ऐतिहासिक विकास किया जायेगा| रामशरण सक्सेना, विष्णु शरण सक्सेना,सुरेन्द्र गुप्ता, रवि भारद्वाज, गुल्लू ठाकुर, संदीप गुप्ता, प्रताप सिंह, राजू मिश्रा, निखिल मिश्रा, संदीप, अंकित,गुंजन, अंकित, विमल शर्मा आकाश टेलर आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments