Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी प्रत्याशी के लिये लोधी समाज को किया एक जुट

बीजेपी प्रत्याशी के लिये लोधी समाज को किया एक जुट

फर्रूखाबाद:बीजेपी की नगर पालिका फर्रुखाबाद की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल के समर्थन में लोधी समाज को एक जुट करने के लिये एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे कहा गया कि भाजपा में ही लोधी समाज का सम्मान है| लोधियों ने एक जुट होकर चुनाव में सहयोग करने का भरोसा दिया|

बढपुर स्थित एक होटल में लोधी-क्षत्रिय समाज की बैठक हुई इस बैठक में लोधी क्षत्रिय समाज ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश अग्रवाल को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने व उनको चुनाव जिताने निर्णय लिया। लोधी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बाबू राम वर्मा ने कहा कि फर्रूखाबाद को विकास की बहुत आवश्यकता है बिजली,पानी, सडक की शहर में गम्भीर समस्या है। पिछले कई वर्षो से विकास के नाम पर लोधी समाज से वोट माॅगा गया लेकिन जो लोग चुनाव जीते उन्होने शहर के विकास के नाम पर भेद भाव किया। आज हमारे बीच बहुत स्वच्छ एवं ईमानदार छवि की महिला प्रत्याशी है। हम सभी लोगों ने यह निर्णय किया है कि श्रीमती अग्रवाल को अपना समर्थन देगें व उनको जिताने का संकल्प लिया है।

बैठक में सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को शिखर तक पहुॅचाने में लोधी समाज का बहुत बडा योगदान है। कल्याण सिंह के नेतृत्व में उप्र में पहली बार भाजपा की सरकार बनी। उस सरकार को आज भी लोग याद करते है बाबू कल्याण सिंह हमारे नेता है और भाजपा ने भी बाबू कल्याण सिंह जी को राज्यपाल बना कर लोधी समाज की गरीमा को बडा कर सम्मान दिया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार में हमारे समाज के कई मंत्री है। भाजपा में ही लोधी समाज का सम्मान है हम सभी लोगों को एक जुटता के साथ नगर के विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी को जिताने की पूरी ताकत लगानी पडेगी।

आलू आडती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने कहा कि आज भाजपा ने स्वच्ठ एवं ईमानदार छवि की महिला को हमारे बीच में प्रत्याशी बना कर भेजा। उनके कायमगंज में किये गये विकास कार्य को आज भी लोग याद करते है। उन्होने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर रहते हुए किसी भी समाज के साथ भेद भाव नही किया। हम सभी लोगों का उद्देश्य है कि जिस प्रकार पहले की भाॅति हम सभी लोगों ने केन्द्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी इस वार भी नगर पालिका में विकास के लिये श्रीमती अग्रवाल को अपना सम्पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते है।

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि मेरे पिता जी स्व0 ब्रहमदत्त द्विवेदी जी सदर से विधायक हुआ करते थे तो उनको जिताने में लोधी समाज का बहुत बडा योगदान रहता था। आज आप सभी के प्यार व समर्थन से मै फर्रूखाबाद का विधायक बना हॅू। वर्षो से हमारे और आपके बीच में एक पारिवारिक रिश्ता है और यह रिश्ता और मजबूत हो इसके लिये मैं आप सभी से निवेदन करता हॅू कि शहर को आदर्श बनाने का सपना अगर कोई साकार कर सकती है तो वह श्रीमती मिथलेश अग्रवाल जी है। जिन्होने विकास के नाम पर किसी भी समाज के साथ भेदभाव नही किया। इस बैठक के दौरान संचालन धीरेन्द्र वर्मा, डा० भूदेव सिंह राजपूत, आर0सी0 राजपूत, राम लडैते राजपूत, डा0 राघवेन्द्र राजपूत, प्रो0 शैतान सिंह शाक्य, श्याम सुन्दर वर्मा पूर्व सभासद, परूशराम वर्मा, रमेश राजपूत, नबाब सिंह वर्मा, वीरेन्द्र सिंह राठौर, राहुल राजपूत, दीनानाथ राजपूत, लज्जाराम वर्मा, रामआसरे राजपूत आदि लोधी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने सदर विधायक मेजर साहब के साथ वार्ड नं0 30 परशुराम नगर में होली मैदान, खतराना, गली केशव साध, में जनसम्पर्क कर वोट माॅगे। इस दौरान उन्होने वार्ड नं0 30 से सभासद प्रत्याशी अमित कुमार शुक्ला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। जनसम्पर्क के दौरान मोहल्ले बासियों ने ढोल नगाडों के बीच भाजपा प्रत्याशी को 21 किलो की माला पहनाई और आतिशबाजी छुडाई। इस दौरान कैलाश चन्द्र मिश्रा, ब्रहमानन्द शुक्ला, शालू अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, ओमप्रकाश पाठक, नथ्थूलाल अवस्थी, नरेश सक्सेना, नरेश गुप्ता, अतुल टण्डन, डा0 मनोज मल्होत्रा, सहित सैकडो लोग साथ रहे।

फतेहगढ स्थित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने फीता काॅट कर किया इस दौरान युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की। फतेहगढ कार्यालय में जुटे कार्यकताओं की भीड को देख उत्साहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जोश के साथ चुनावी दंगल में कूद चुके है अब मिथलेश अग्रवाल की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी को सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है। कार्यकर्ता अब इस चुनावी दंगल में मिथलेश अग्रवाल को एतिहासिक जीत दिलाकर ही शांत होगे। भाजपा प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुये हैं। उन्होने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि मतदान ने अब कुछ ही दिन बचे है इस दौरान प्रत्येक परिवार में भाजपा का विकास का संदेश पहुचाये।

कार्यालय उद्घाटन के दौरान प्रमुख रूप से जगदीश गुप्ता, रामबहोरन पाल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, रामनाथ मिश्रा, प्रांशु दत्त द्विवेदी, मनोज वघौलीवाल अनिल प्रताप सिंह, रवि महेलवाल, अखिलेश माथुर, राजीव वघौलीवाल, रिंकू दुबे, मण्डल अध्यक्ष रामवीर शुक्ला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल मिश्रा, डी0एस0 राठौर, चित्रा अग्निहोत्री, विपिन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, छावनी मण्डल अध्यक्ष अश्नील दिवाकर, राममुरारी शुक्ला सहित सभी वर्गो के लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments