Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकंपिल के बीजेपी मतदाता के लिये निकाय चुनाव बना सिरदर्द

कंपिल के बीजेपी मतदाता के लिये निकाय चुनाव बना सिरदर्द

फर्रुखाबाद:(कंपिल) बीजेपी से सिम्बल ना मिलने से खफा पार्टी के कई दावेदार मैदान में है| जो अपने-अपने भाग्य को अजमा रहे है| लेकिन इससे अब बीजेपी का मतदाता भ्रमित है |मतदाता अभी यह ही तय नही कर पा रहा है की आखिर किसको मतदान करे| क्योंकि कई पार्टी के ही दावेदार निर्दलीय चुनाव मैदान में है|

वही सूत्रों की माने तो पार्टी के कुछ नेता प्रयास में है की बीजेपी के निर्दलीय कार्यकर्ता कुछ सिर्फ एक समर्थन दे दे| जिससे चुनाव के समीकरण बदले जा सके| कंपिल बीजेपी से टिकिट न मिलने पर बीजेपी वोटर किस तरफ जाए इसके लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं, बरिष्ठ नेताओ के बीच लगभग 10 दिनों से मंथन चल रहा है। जब मतदान का समय नजदीक आ रहा है तो ऐसे में कार्यकर्ता एक होने का प्रयास कर रहे हैं।

कंपिल में 22 लोग उम्मीदवार है। सपा से पूर्व चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव , बसपा से ब्रह्मानंद बाथम, कांग्रेस से राबेज खां उर्फ बंटी , आमआदमी पार्टी से प्रदीप शाक्य, और निर्दलीय से विमला बाथम पूर्व चेयरमैन, संतोष उर्फ बबलू पाठक,देवेन्द्र उर्फ कल्लू यादव, बेंचेलाल शाक्य, आदि प्रत्याशी चुनाव में है| केवल बीजेपी का सिम्बल ना होने से कार्यकर्ता व पार्टी का मतदाता तय नही कर पा रहा है की आखिर वह क्या और किसके साथ खड़ा हो| (कुलदीप सिंह कंपिल)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments