Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशमा की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार

शमा की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) समाजवादी पार्टी से नगर पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शमा बेगम के समर्थन में उनके समर्थक पूरी ताकत गली-गली, घर-घर दस्तक देकर लगाये हुये है| वही खुद शमा भी अपने क्षेत्र में संघन जनसम्पर्क कर वोट मांग रही है|
सपा प्रत्याशी के समर्थको के साथ ही साथ उनके पौत्र अकरम शेख शनिवार को पुन: अपने युवा टीम के साथ जनसम्पर्क के लिये निकले| अकरम ने जगह-जगह लोगो के साथ बैठक कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की नीतियों के विषय में अवगत कराया और नगर पंचायत के विकास के लिये सपा की शमा को समर्थन देने की अपील की|
सुबह से ही शमा के समर्थक टीम बनाकर क्षेत्रो में निकाले रणनीति के तहत लोगो से वार्ता की| लोगो ने भी जगहजगह फूल मालाओ के साथ उनका स्वागत किया| इसअशोक पाल असलम सिद्दीकी,मल्लू,कल्लू,मेहराज,मोना अरीफ आदि साथ रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments