Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEआरोपी का पता बताने पर एआरटीओ से अभद्रता

आरोपी का पता बताने पर एआरटीओ से अभद्रता

फर्रुखाबाद: बीती रात पुलिस कर्मियों के द्वारा टोकने पर दबंगो ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर कर उसकी राइफल छिनने का प्रयास किया| जब पुलिस ने एक बाइक का नम्बर ट्रेस कर उसका एआरटीओ से पता लगा लिया| तो दबंगो ने उनके कार्यालय में घुसकर अभद्रता कर दी| पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया| एआरटीओ ने किसी घटना से इंकार किया है|

बीती रात शहर कोतवाली के आवास विकास में विधायक सुशील शाक्य के आवास के सामने एक बिरयानी की दुकान पर कुछ युवक शराब पीकर हंगामा कर रहे थे| तभी किसी महिला की सूचना पर चीता मोबाइल के सिपाही मंगल सिंह ने युवको को डाट दिया| तभी युवको ने सिपाही के साथ हाथापाई कर दी| साथ ही उसकी राइफल छिनने का प्रयास भी किया था| सिपाही की सूचना पर फ़ोर्स ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की थी|

उसी दौरान पुलिस को एक गाड़ी का नम्बर मिल गया| जिसका उन्होंने पता लगा लिया| दबंगो को जब यह बात पता चलाई तो उन्होंने एआरटीओ कार्यालय जाकर एआरटीओ संजय झा के साथ हाथापाई कर दी| कुछ देर में ही कोतवाल अनूप निगम फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये और उन्होंने मौके से एक युवक को दबोच भी लिया| लेकिन एआरटीओ ने मिडिया से हाथापाई होने की बात से साफ इंकार कर दिया| उन्होंने कहा एक युवक आया था जो टेबल पर चढ़ रहा था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments