Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविकास के नाम पर कोई समझौता नही करेगी बीजेपी

विकास के नाम पर कोई समझौता नही करेगी बीजेपी

फर्रूखाबाद: नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने मो० कुचिया, छत्ता दलपतराय, कूचां भवानीदास में जनता से जनसमर्थन की अपील की जनसम्पर्क के दौरान सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी, भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशू दत्त द्विवेदी, भप्पू सोनी, नगर अध्यक्ष हिमांशू गुप्ता, नगर मंत्री रामकिशोर सैनी, प्रवल त्रिपाठी, गणेश दुबे, राघव दत्त मिश्रा, भईयन मिश्रा, संजीव मिश्रा बाॅबी ने भाजपा प्रत्याशी के साथ घर घर जा कर वोट देने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पहला लक्ष्य इस नगर का विकास करना है, कई वर्षो से इस शहर में विकास के नाम पर वोट तो माॅगे गये लेकिन इस मोहल्ले की स्थिति को देख कर लगता है कि इस मोहल्ले के साथ विकास के नाम पर अन्याय हुआ। पूरे नगर में विजली, पानी और सडको की गम्भीर समस्या है सफाई व्यवस्था के नाम पर भी केवल खाना पूर्ती की जाती है। मै इस नगर के वासियों को यह विश्वास दिलाना चाहती हॅू कि मेरे चेयरमैन बनने के बाद विकास के नाम पर कोई समझौता नही किया जायेगा। शहर में जाम की गम्भीर समस्या से भी सम्पूर्ण निजात दिलायी जायेगी जिससे माता बहनों को दिक्कत का सामना न करना पडे। इसलिये मेरी आपसभी से अपील है कि मुझको अपना समर्थन दे ताकि हम शहर को आदर्श शहर के रूप में स्थापित कर सके।जनसम्पर्क के दौरान सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी ने कहा कि कुचिया के लोगों ने भाजपा एवं मेजर साहब को अपना प्यार दिया आज उसी प्यार के दम पर हमे क्षेत्र के विकास का मौका मिला। मै आप सभी से अपील करती हॅू कि नगर के विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल को अपना समर्थन दें। इस दौरान प्रांशू दत्त द्विवेदी ने कहा कि युवाओं के जोश को देखकर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित लग रही है। जनसम्पर्क के दौरान स्वदेश दुबे, अरूणेश द्विवेदी, श्वेता दुबे, सुनील दिवाकर, दिलीप बाथम, राजू तिवारी, ओमप्रकाश मिश्रा, संजीव बाथम, रमेश मिश्रा, ओमप्रकाश सक्सेना आदि लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।

भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने अपने आवास से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अग्रवाल के लिये रामआसरे राजपूत, रमेश राजपूत, दीनानाथ राजपूत, राहुल राजपूत आदि नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के साथ लोधी बाहुल्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर वोट देने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी के पुत्र जय अग्रवाल ने फतेहगढ मण्डल अध्यक्ष रामवीर शुक्ला, मुनीष मिश्रा, वैभव अवस्थी के साथ मो० कछियाना, लिंजीगंज, अम्बेडकर नगर, नरकसा, कादरीगेट, पजावा, महाकाल मन्दिर आदि क्षत्रों में जनसम्पर्क कर भाजपा को जिताने के लिये वोट माॅगा। प्रत्याशी पुत्र जय अग्रवाल ने कहा कि मिथलेश अग्रवाल की जीत आम जनता की जीत होगी।

उनके चुनाव जीतने पर फर्रूखाबाद का विकास होगा तथा फर्रूखाबाद नगर पालिका को आदर्श पालिका बनाया जायेगा। जोश से भरे हुए युवाओ ने जनसम्पर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद, भारत माता की जय, मिथलेश अग्रवाल जिन्दाबाद, के जोरदार नारे लगाये। इस दौरान पूर्व सभासद अशोक वर्मा, वन्टू दुबे, आशीष, दीपक सक्सेना, राजवीर सुमन आदि लोगों ने भाजपा प्रत्याशी के पुत्र का स्वागत किया और उनको जनसमर्थन देने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments