Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEचुनाव नशीला करने को बनी अबैध शराब बरामद

चुनाव नशीला करने को बनी अबैध शराब बरामद

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर चलाये गये अभियान के तहत आबकारी टीम ने चुनाव के लिये तैयार हुई अबैध कच्ची शराब को बरामद कर सैकड़ो लीटर लहन नष्ट की|
आबकारी टीम ने थाना क्षेत्र के गिहार बस्ती महरूपुर रावी में छापेमारी की| जंहा 23 लीटर अवैध शराब को जब्त किया गया तथा 1200 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया| आबकारी टीम के पंहुचने पर आरोपी मौके से फरार हो गये| आबकारी टीम ने थाने में एक आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है| आबकारी निरक्षक अमितराज,आबकारी निरीक्षक 2 शरद कुमार ,आबकारी निरीक्षक, संजय कुमार गुप्ता आदि रहे|
जिला आबकारी अधिकारी टी आर वैश्य ने बताया की नगर निकाय चुनाव के दौरान यह प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments