Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिपाही के घर सहित तीन घरो के टूटे ताले

सिपाही के घर सहित तीन घरो के टूटे ताले

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदबाद) बीती रात चोरो ने पुलिस के सिपाही के कमरे सहित तीन घरो के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया| पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी|

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आबंतीबाई नगर निवासी राजकुमार पुत्र रामरतन के घर में ही परचून की दुकान है| बीती रात चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर 1500 रूपये की नकदी और सामान चोरी कर लिया| इसी मोहल्ले में ही सचिन कुमार बीते 6 वर्षो से दिल्ली रह रहे है| उनके मकान में ताला पड़ा था| चोरो ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के भीतर भी दो ताले तोड़े| पड़ोसियों ने सचिन को दिल्ली में सूचना दी|

वही कोतवाली में तैनात सिपाही शिवप्रताप इसी मोहल्ले के विनोद चौधरी के मकान में किराये पर रह रहा है| उसके कमरे का ताला भी चोरो ने तोड़ दिया| लेकिन सिपाही ने चोरी से इंकार किया है| पुलिस को घटना की सूचना दी गयी| पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments