Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग: कोतवाली की हवालात में आरोपी की मौत

ब्रेकिंग: कोतवाली की हवालात में आरोपी की मौत

फर्रुखाबाद: बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गये आरोपी ने कोतवाली की हवालात में संदिग्ध मौत हो गयी| जिससे पुलिस के हाथ पैर फूल गये| पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल भेजा|

शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित बीमार्ट में सैनिक विकास पुत्र ज्वाला प्रसाद अपनी पत्नी के साथ खरीददारी करने आया था| उसन अपनी बाइक बाहर खड़ी कर दी और खरीददारी करने के लिये चला गया| जब वह लौट के आया तो देखा की उसकी बाइक एक युवक लिये जा रहा है| फौजी विकास ने उसका पीछा किया| कुछ दूरी पर उसने आरोपी को पकड़ लिया|

किसी ने डायल 100 को सूचना दे दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आ गयी और आरोपी को कोतवाली ले आयी| आरोपी ने अपना नाम विशाल पाठक पुत्र रामू पाठक निवासी रामपुर राजेपुर बताया| उसे पुलिस ने कोतवाली की हवालात में बंद कर दिया| कुछ समय के बाद पुलिस को पता चला की आरोपी विशाल बोल नही रहा है| जब पुलिस ने हवालात खोलकर देखा तो विशाल बेहोश था| कोतवाली पुलिस के ने उसे लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा उसे डॉ० योगेन्द्र सिंह ने मृत घोषित कर दिया|

सूचना पर एएसपी त्रिभुवन सिंह,सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, शहर कोतवाल अनूप निगम, एसएसआई हरिशंचन्द्र यादव आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की जाँच की जा रही है| डॉ० योगेन्द्र सिंह ने बताया की मौत का कारण पता नही चला है| पोस्टमार्टम में स्थिति साफ़ होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments