Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनुक्कड़ सभाओं ने तेज की साइकिल की शमा

नुक्कड़ सभाओं ने तेज की साइकिल की शमा

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) जैसे-जैसे मतदान की तारीख निकट आती जा रही है| वैसे-वैसे प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिये तेजी से भाग रहे है| समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शमा बेगम के समर्थको ने चुनाव प्रचार तेज कर अपनी रणनीति में कुछ बदलाब किये है| नये बदलाव साइकिल की स्फ्तार को तेज करने में कारगर साबित हो सकते है|
सपा प्रत्याशी शमा बेगम ने नगर मे महिलाओ के साथ जगह जगह नुक्कड़ सभाओं को कर चुनाव प्रचार में धार दी| शमा ने साइकिल की शमा को तेज कर दिया है| उन्होंने कई मोहल्लो ने बैठके कर लोगो को वोट देने की अपील की| सपा नेता जियाउद्दीन की पत्नी सपा की नगर पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी शमा बेगम का जगह -जगह स्वागत किया गया|

इसके साथ ही प्रत्याशी के पौत्र अकरम शेख ने अपनी दादी शमा बेगम के लिये घर-घर जाकर जन सम्पर्क किया| युवाओ को साथ लेकर निकले अकरम ने जनसम्पर्क के दौरान लोगो से कहा की नगर पंचायत का विकास सपा की जीत के बाद दिखायी देगा| बिजली, पानी व सड़क की समस्या नही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments