Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध बिजली पकड़ने गये जेई को पथराव कर दौड़ाया

अबैध बिजली पकड़ने गये जेई को पथराव कर दौड़ाया

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) अबैध रूप से चल रहे नलकूप की बिजली चोरी पकड़ने गये मीटर रीडर को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जेई पर पथराव कर उन्हें दौड़ा लिया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा भी दर्ज कर लिया | पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है |
थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी रामनरेश पुत्र प्रभु के नलकूप को कटिया डालकर चलाने की सूचना मिलने पर जेई मासूम अली अपने विभागीय कर्मियों के साथ चेकिंग करने पंहुचे| बिजली कर्मियों को आया देख कुछ ग्रामीण भड़क गये| रामनरेश ने अन्य ग्रामीणों के साथ बिजली कर्मियों पर हमला बोल दिया| जेई की कार पर पथराव कर दौड़ा लिया| और बिधुत कर्मी संजीब यादव को बंधक बना लिया| जेई मासूम अली ने चलती कार में ही डायल 100 को सूचना दी| कुछ देर बाद डायल 100 मौके पर आ गयी| पुलिस ने मौके से रामनरेश को हिरासत में ले लिया| पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments