Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEमासूम के साथ चार दिन से हो रही थी हैवानियत

मासूम के साथ चार दिन से हो रही थी हैवानियत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदबाद) अपनी हबस मिटाने के लिये बीचे चार दिन से मासूम के साथ लगातर कर रहे मुख मैथुन का जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की| पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये आरोपी के खिलाफ संगीन धारो में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित का मेडिकल कराया है|

कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी 5 वर्षीय मासूम किशोर को गाँव के ही एक युवक बुरी नियत से दबोचा कर मुखमैथुन करता था| पीड़ित के पिता ने बताया की बीते चार दिन से लगातार आरोपी शिव प्रताप सिंह चौहान पुत्र आदित्य चौहान लगातर उसे टाफी व गन्ना देने के बहाने बुला ले जाता था और अपने पुराने घर में उसके साथ मुखमैथुन करता था|

बीते दिन भी उसके आरोपी बहला-फुसला के अपने पुराने मकान में ले गया और उसके साथ अपना मुंह काला किया| शुक्रवार को सुबह जब मासूम अपने पिता के साथ शौच करने ले लिये गया तो उसके उल्टी होने लगी| जिससे पिता ने जब पूंछा तो उनकी आँखे फटी रह गयी| मासूम ने बताया की उसने कहा की यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे| जिससे वह चुप था|

घटना की जानकारी होने के बाद पिता आरोपी के घर शिकायत करने गये तो उनके साथ आरोपी व उसका पिता विवाद करने लगा|जिसके बाद पीड़ित के पिता ने कोतवाली आकर सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया| वही आरोपी के खिलाफ धारा 377 व पास्को एक्ट सहित कई संगीन धारो के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments