Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSम्यूजिक ट्रायल के बाद युवाओं ने लगाई दौड़

म्यूजिक ट्रायल के बाद युवाओं ने लगाई दौड़

फर्रुखाबाद : राजपूत रेजीमेंट सेंटर में भर्ती के दौरान युवाओं को म्यूजिक ट्रायल कराया गया | इसके बाद उन्होंने दौड़ में हिस्सा लिया| गुरुवार को यूनिट हेडक्वार्टर भर्ती में सोल्जर ट्रेड्समैन व सैनिक क्लर्क की भर्ती के लिये युवा दौड़े |

फ़तेहगढ़ के करिअप्पा काम्प्लेक्स में चल रही रिलेशनशिप भर्ती के दौरान युवाओ ने म्यूजिशियन के लिए अपना भाग्य अजमाया| गुरुवार को सैन्य अधिकारियों ने बिगुल, ब्रास बैंड,¨सगर, बैगपाइपर और ड्रम जैसे इंस्ट्रूमेंट पर परीक्षण किया| युवा सामने रखे म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स का नाम तक नहीं बता सके। इनका एप्टिट्यूड टेस्ट और ट्रेड्समैन की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments