Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्जी मतदान करने या कराने पर होगी जेल

फर्जी मतदान करने या कराने पर होगी जेल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज) नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने बुलाई गयी बैठक में कहा की किसी भी कीमत पर बिना मतदान सूची में नाम ना होने पर मतदान ना करे| फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा जायेगा|

थाना परिसर में बुलाई गयी बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों व उसके प्रतिनिधियों से कहा की आचार संहिता के उलंघन करने वाले को रौंद दिया जायेगा| किसी भी मतदाता को प्रलोभन ना दे| नगर पंचायत की मतदाता सूची में जिसका नाम है उसका वोट पढ़ेगा| मौके पर चैलेन्ज ना करे जिससे विवाद ना हो|

उन्होंने कहा की चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है| इस लिये सभी अपना चुनाव लड़े| चुनाव आयोग को चुनौती ना दे| नही तो कानून अपना काम करेगा| एसडीएम सदर अजीत सिंह आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments