Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकार पेंड से टकराने में युवक की मौत

कार पेंड से टकराने में युवक की मौत

फ़र्रुख़ाबाद:(कंपिल) बीती अत बीती रात बारात से वापस लौट रहे युवक की कार सड़क किनारे खड़े पेंड में टकरा गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

थाना क्षेत्र के सिवारा मुकुट निवासी 30 वर्षीय सुरेश पुत्र राम निवास शाक्य बीती रात नवाबगंज एक बारात में गया था| जंहा से वह आल्टो कार से वापस लौट रहा था| तभी देर रात उसकी कार पूर्व चेयरमैंन उदयपाल यादव के विधालय के निकट उसकी कार पेड़ से टकरा गयी| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि उसी कार में सबार रामनिवास व बबलू गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| जिन्हें उपचार के लिये भेजा गया| मौके पर पंहुचे दारोगा उदयवीर ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments