Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी प्रत्याशी के लिये सदर विधायक की पत्नी और प्रत्याशी के पुत्र...

बीजेपी प्रत्याशी के लिये सदर विधायक की पत्नी और प्रत्याशी के पुत्र ने झोंकी ताकत

फर्रुखाबाद: नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल के पक्ष में सदर विधायक की पत्नी ने दर-दर पंहुचकर माहौल बनने का प्रयास किया| वही प्रत्याशी के पुत्र ने भी चुनाव प्रचार में तेजी ला दी|

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त की पत्नी अनीता द्विवेदी ने फ़तेहगढ़ के भोलेपुर स्थित दुर्गा कालोनी व अपर दुर्गा कालोनी ने बीजेपी समर्थको के साथ कमल खिलाने के लिये मतदाताओ से मुलाक़ात की |देश के पीएम मोदी के कार्य के विषय में जनमानस से बात की| उन्होने कहा की योगी व मोदी सरकार आम जनता की सरकार है| बीजेपी केबल आम जनता के लिये कार्य करती है| उन्होंने मिथलेश के पक्ष में माहौल बनाया| विटाना देवी, फ़तेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर शुक्ला आदि रहे|

वही बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल के पुत्र विक्की अग्रवाल व भाजयुमो नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अपनी युवा टीम के साथ सघन जनसम्पर्क किया| वह असगर रोड, शिवनगर, राजीव गाँधी नगर में जनसम्पर्क कर वोट मांगे| पियूष त्रिपाठी, अंकुर मिश्रा, मयंक बुंदेला, अभय प्रताप सिंह, संजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता रहे|

नगर में आये मंत्री चेतन चौहान ने आवास विकास में सभासद प्रत्याशी अरविन्द द्विवेदी की पत्नी के कार्यालय का शुभारम्भ किया| मिथलेश अग्रवाल ने मंत्री से भेट की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments