आचार संहिता की क्लास से अध्यक्ष प्रत्याशी गैरहाजिर

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA PALIKA CHUNAV POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव के सम्बन्ध में प्रत्याशियों के साथ चुनावी समीक्षा बैठक कर आचार संहिता की क्लास लगायी| लेकिन बैठक में कोई भी अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नही पंहुचा| सभासद प्रत्याशियों को ही आचार संहिता का डंडा अफसरों ने दिखाया|

थाना मऊदरवाजा में डीएम व एसपी ने बैठक ली| जिसमे जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि सभी प्रत्याशी सभा व वाहन का आदेश आरओ से ले ले| इसके साथ ही बाल पेंटिग बिल्कुल नही की जायेगी और किसी की दीवार पर पोस्टर चिपकाने की भी भवन स्वामी से अनुमति होनी चाहिए| वही सोशल मिडिया पर प्रचार से भी कार्यवाही होगी| जिलाधिकारी ने कहा की जिसका वोट है वही अपना मतदान करे| फर्जी मतदान करने पर जेल भेजा जायेगा| इसके साथ ही साथ मोबाइल का प्रयोग बूथ के भीतर पूरी तरह बंद रहेगा| कानून तोड़ने की इजाजत किसी को भी नही है| उन्होंने यह भी कहा की जो बुजुर्ग मतदाता है उसको वाहन से लाया जायेगा| उन्होंने कहा किसी भी सरकारी दीवार पर किसी भी कीमत पर पोस्टर नही लगेगा| बैठक में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गायब मिले|

एसपी मृगेंद्र सिंह ने कहा की सभी प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करे| मतदान की सभी प्रक्रिया चुनाव आयोग के हिसाब से करे| वार्ड 40 के प्रत्याशी कन्हैया लाल राठौर ने डीएम से कहा की मेरे चुनाव चिन्ह चश्मा है क्या मैं चश्मा पहन सकता हूँ | जिलाधिकारी ने कहा इस पर कोई रोंक नही| एसडीएम सदर अजीत सिंह,एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, शहर कोतवाल अनूप निगम आदि रहे |