Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधान सभा चुनाव जैसा कमल खिलाने में जुटी बीजेपी

विधान सभा चुनाव जैसा कमल खिलाने में जुटी बीजेपी

फर्रूखाबाद:नगर पालिका परिषद फर्रूखाबाद से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी एवं उनकी पत्नी अनीता दत्त द्विवेदी एवं क्षेत्रिय उपाध्यक्ष भूदेव राजपूत ण्के साथ फतेहगढ़ मण्डल के वार्ड नं0 36 अशोक नगर के संगत मोहल्ला, बजरिया अलीगंज, कसरट्टा बाजार, बजाजा, में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।
भाजपा प्रत्याशी मिथलेश अग्रवाल ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर पालिका के चुनाव में भी भाजपा की सरकार होगी। पिछले कई वर्षो से नगर पालिका में विकास के नाम पर झूठे बादें किये गये। शहर को आदर्श शहर बनाने का सपना दिखाया गया और जनता से वोट लिया लेकिन स्थिति वैसी की वैसी ही है। नगर पालिका विकास के कोई भी कार्य नही हुए जिससे आम जनमानस को कोई सुविधा प्राप्त हो। मेरा विश्वास है कि जनता का प्यार अगर मुझे प्राप्त हुआ तो मैं फर्रूखाबाद को विकास के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाऊॅगी।

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा कि नगर पालिका में भाजपा का ही चेयरमैन ही विकास करा पायेगा। उन्होने कहा कि जिस बहुमत के साथ फर्रूखाबाद की जनता ने मझे अपना समर्थन दिया उसी प्रकार नगर पालिका में मिथलेश अग्रवाल जी को चेयरमैन बनाने की अपील करता हॅू। आप भारी बहुमत के साथ भाजपा के प्रत्याशी को जिताये।

इस जनसम्पर्क के दौरान फतेहगढ मण्डल अध्यक्ष रामवीर शुक्ला, शानू दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, अनिल तिवारी, छावनी मण्डल अध्यक्ष अश्नील दिवाकर, मीरा सिंह, रामभरोसे चक, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता सक्सेना आदि मौजूद रहे। जनसम्पर्क के दौरान जनता ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हे विश्वास दिलाया कि आप भारी बहुमत से इस क्षेत्र से जीतकर जायेगी। इसके साथ ही वार्ड 14 लक्ष्मण नगर के हाथी खाना में भी जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।

भाजपा प्रत्याशी के पुत्र अनुज अग्रवाल ने भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी एवं युवा मोर्चा कार्यकताओं के साथ बीबीगंज, टिलिया अहमदगंज, खंदिया, जटवारा अंगूरीबाग आदि क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी श्री अग्रवाल के समर्थन में वोट माॅगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments