Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीएम योगी के दौरे से गर्म होगी चुनावी सियासत

सीएम योगी के दौरे से गर्म होगी चुनावी सियासत

फर्रुखाबाद: यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के जनपद में सम्भावित दौरे को लेकर प्रशासन में हड़कम्प मच गया है| प्रशासन को सीएम के आने का संदेश मिलाने के बाद वह उनके उतरने के लिये जमीन तलाशने में जुट गया है| अफसरों ने इस सम्बन्ध में निरीक्षण कर जमीन तलाशी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये|

एसडीएम अजीत सिंह, एएसपी त्रिभुवन सिंह व सीओ शरद चन्द्र शर्मा ने पीडब्लूडी के अफसरों के साथ शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में पंहुच कर निरीक्षण किया| | जंहा उन्होंने अंदर निकालने और बाहर जाने वाले रास्तो को देखा| मैदान की साफ-सफाई और मैदान का अन्य काम पीडब्लूडी के अफसरों के हबाले किया गया है| लेकिन सीएम योगी के जिले में दौरे को लेकर सियासत में भी गर्माहट आ गयी है | बीजेपी नेताओ की शाम को प्रशासन ने बैठक बुलाई है| वही जिस क्रिश्चियन कालेज मैदान को प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम के लिये तय किया है| उस मैदान में बाहर निकलने और अंदर जाने का रास्ता मुख्य रूप से छोटा है| जो किसी बिगड़े हालत में सीएम के कार्यक्रम के लिये उचित नही है|

वही मैदान में पहले से लगे गर्म कपड़े वाले बाजार को हटाने का काम भी है| 23 नवम्बर को सीएम योगी का सम्भावित दौरा तय हुआ है| वही कपड़ो का बाजार लगभग 15 फरवरी तक चलेगा| जिसमे 30 दुकाने लगी है|दुकानदारों ने बताया की दुकानों को लगाने में लगभग 10 दिन का समय लगता है| यदि सीएम का कार्यक्रम लगा तो तकरीबन पांच दिन पूर्व से ही दुकाने हटेगी| कोतवाल अनूप निगम आदि रहे|

एसडीएम सदर अजीत सिंह ने जेएनआई को बताया कि 23 नवम्बर को सीएम का सम्भावित दौरा है| जिसकी तैयारी की जा रही है | क्रिश्चियन कालेज मैदान को इसके लिये तय किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments