Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेजगारी ना लेने पर बिजली बिल काउंटर पर हंगामा

रेजगारी ना लेने पर बिजली बिल काउंटर पर हंगामा

फर्रुखाबाद: नोट बंदी के बाद से जिले में रेजगारी की मात्रा जादा होने से 10 और 5 रूपये की रेजगारी लोग लेने से कतराते है| जिसको लेकर आये दिन विवाद की सूचना आती है| रविवार को भी बिजली बिल जमा करने के दौरान रेजगारी ना लेने पर उपभोक्ता ने हंगामा किया| बाद में कुछ रेजगारी लेकर मामले को रफा-दफा किया गया|

शहर कोतवाली के सुनार वाली गली निवासी दीपक वर्मा पुत्र शिव शरन वर्मा अपना विधुत बिल चौक पर बिजली कार्यालय में जमा करने गये| उसका कुल 771 रूपये का बिल जमा होना था| दीपक ने 271 रूपये की रेजगारी दी| तो बिल लिपिक अनिल कुमार ने रेजगारी लेने से मना कर दिया| मना करने पर विवाद हो गया|

दीपक ने डायल 100 को सूचना दी| सूचना मिलने पर डायल 100 मौके पर आ गयी| पुलिस ने कोतवाली में तहरीर देने की बात कही| बाद में 100 रूपये की रेजगारी लेकर मामले को रफा-दफा किया गया| बिल लिपिक अनिल कुमार ने बताया की वह लोग जब बैंक में रेजगारी जमा करने जाते है तो बैंक 1000 हजार से जादा की रेजगारी जमा नही करती| इस कारण वह ग्राहक से रेजगारी कम लेते है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments