Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमुनीम से पुलिस ने पकड़े ढाई लाख

मुनीम से पुलिस ने पकड़े ढाई लाख

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) आचार संहिता के चलते पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया| जिसके चलते चुनाव में वितरण करने के शक में पुलिस ने वाशिंग पाउडर कंपनी के मुनीम से पुलिस ने लगभग ढाई लाख रूपये बरामद कर लिये|

कोतवाली कायमगंज के ग्राम ज्यौरा निवासी संजय कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण व उसके चालक अताईपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह को राजेपुर पुलिस ने डबरी तिराहे के निकट हिरासत ले लिया| उनके पास लगभग दो लाख 46 हजार रूपये बरामद हुआ| संजय के अनुसार वह कायमगंज के बाशिंग पाउडर व्यापारी सुरेन्द्र अग्रवाल का मुनीम है| पुलिस उसके रुपयों की जाँच कर रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments