Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजबरन अनुबंधित बस ले जाने में टाइगर पर लूट का मुकदमा

जबरन अनुबंधित बस ले जाने में टाइगर पर लूट का मुकदमा

फर्रुखाबाद:शनिवार दोपहर बरेली हाइवे पर रोककर जबरन सवारियों को नीचे उतार बस ले जाने व सवारियों के साथ बदसलूकी कर चालक व हेल्पर की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने बस व रुपये लूटने और के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जनपद मैनपुरी कस्बा बेवर के मोहल्ला ब्रह्मनान निवासी सुधीर कुमार मिश्रा की बस बेवर डिपो में अनुबंधित है। सुधीर के अनुसार सेंट्रल जेल चौराहे पर गांव राजा का नगला निवासी टाइगर यादव व उनके तीन अज्ञात साथियों के साथ खड़े थे| फर्रुखाबाद बस स्टेशन से सवारियां भरकर इटावा की ओर जा रही थी। तभी टाइगर व उनके साथियों ने उन्हें रोंक लिया| चालक गौरव से गालीगलौज कर हेल्पर से मारपीट की।वही सबारीयां नीचे उतार दी| टाइगर यादव व उनके साथी बस छीनकर जबरन ले गये|

चालक ने आरोप लगाया की बस की डिग्गी में आठ हजार चार सौ रुपये भी थे| तहरीर पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने टाइगर व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया| कोतवाली के एसएसआई दीपक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments