Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEमहिमा के घर पर पुलिस ने पकड़ी नशीली मिस इंडिया

महिमा के घर पर पुलिस ने पकड़ी नशीली मिस इंडिया

फर्रुखबाद:(कायमगंज) बीते काफी समय से चल रही अबैध शराब फैक्ट्री का भाड़ा फोड़ कर पुलिस व् आबकारी टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की| एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है|

शुक्रवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह के आदेश पर चलाये गये बिशेष अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैंथरा में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गांव के महिमा पुत्र बालकराम के घर पर दबिश दी| महिमा के घर से अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री चलती पायी गयी। दबिश के दौरान महिमा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। महिमा के घर से 3000 बब्बर शेर ब्रांड के रैपर 1000 मिस इंडिया ब्रांड के रैपर 500 शराब के पौव्वों के ढक्कन 1000 नकली होलोग्राम तथा गोल्ड स्टार ब्रांड का कैरेमल बरामद हुआ।

आबकरी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया की महिमा के ख़िआलफ कोतवाली कायमगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है| जिला आबकारी अधिकारी टीआर वैश्य ने बताया कि संयुक्त टीम लगातार छापेमारी कर रही है यह अभियान निरन्तर चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments