Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो दर्जन चिकित्सक गरीबी को देंगे मुफ्त चिकित्सा

दो दर्जन चिकित्सक गरीबी को देंगे मुफ्त चिकित्सा

फर्रुखाबाद: एसएन साध ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित होने वाले मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में दिल्ली व फर्रुखाबाद के लगभग दो दर्जन चिकित्सक गरीबो को निशुल्क उपचार देंगे|

भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन के लोहाई रोड स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर व 12 नवम्बर को चौकी साध समाज में पर्चा बनाये जायेगे| 12 नवम्बर को ही सुबह से 9 बजे से 1 बजे तक विभिन्य रोगों के विशेषज्ञ मरीजो को उपचार और सलाह देंगे| उन्होंने बताया कि कैम्प में आँखों का इलाज नही होगा| उन्होंने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर और दवा वितरण विल्कुल मुफ्त होगा| दिल्ली से अपोलो के विशेषज्ञों की भी निशुल्क सेवायें उपलब्ध होंगी| राकेश साध,मधू साध. डॉ० आशीष, डॉ० कार्तिक, उदय पाल आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments