Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजरनल स्टोर में आग से लाखो का माल जला

जरनल स्टोर में आग से लाखो का माल जला

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को तड़के अचानक आग लगने से जनरल स्टोर का लाखो का माल जलकर राख हो गया| दमकल ने मौके पर पंहुचकर आग पर काबू पाया|

शहर कोतवाली के निकट मोहल्ला सैतावन लाल निवासी पियूष पुत्र राजाराम सागर की घर की पहली मंजिल पर जनरल स्टोर की दुकान है| बीती रात लगभग 8:30 पर पियूष ने दुकान बंद की और घर जाकर सो गया| सुबह लगभग 5 बजे पियूष के भाई सोनू सागर ने मकान की ऊपरी मंजिल पर मर्मी लगने पर जागा|

तो उसने दुकान में आग लगी देखी| इसकी जानकारी पियूष को दी| जिससे हड़कम्प मच गया| पुलिस मौके पर आ गयी| स्थानीय लोगो ने आग पर काबू पाना शुरू किया| लगभग डेढ़ घंटे के बाद दमकल मौके पर आयी और कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| पियूष ने बताया की दो हजार नकदी सहित लगभग ढाई लाख रूपये का सामान जल गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments