Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: मोहम्मदाबाद अध्यक्ष पद का एक नामांकन निरस्त

ब्रेकिंग: मोहम्मदाबाद अध्यक्ष पद का एक नामांकन निरस्त

फर्रुखाबाद: बुधवार को शूरू हुई नामांकन पत्रों की जाँच में आखिर मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के एक पर्चे को ख़ारिज कर दिया गया| अन्य सभी को बैध माना गया| जिसके चलते अब मोह्म्मद्बाद में कुल प्रत्याशी 23 थे जिसमे एक निरस्त होने से संख्या 22 ही रह गयी है|

फर्रुखाबाद नगर पालिका के सभी 17 पर्चे जाँच में बैध पाये गये| साथ ही साथ कमालगंज नगर पंचायत के सभी 16 आवेदन बैध रहे| लेकिन मोहम्मदाबाद नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का एक नामांकन निरस्त कर दिया गया|अध्यक्ष पद के लिये निर्दलीय प्रत्याशी नीलम पत्नी सतीश ने अपना नामांकन कराया था| बुधवार को सभी नगर पंचायत व नगर पालिका के अलावा सभासद के पर्चो की जाँच हुई| जिसमे नीलम की उम्र 25 वर्षी निकली| जबकि उम्र अध्यक्ष पद के लिये 30 मांगी गयी थी| जिससे नीलम का पर्चा ख़ारिज कर दिया गया|

जबकि कमालगंज, फर्रुखाबाद व मोहम्मदाबाद के सदस्य पद के सभी पर्चे बैध पाए गये |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments