Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभैरव बाबा की शोभायात्रा में बैंडबाजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु

भैरव बाबा की शोभायात्रा में बैंडबाजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु

फर्रुखाबाद : बाबा भैरवनाथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। भैरवघाट स्थित मंदिर से निकली शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियों ने मन मोह लिया।

भैरवघाट स्थित भैरव मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की झांकी सबसे आगे थी। बाबा भैरवनाथ भव्य रूप से सजे विराजमान थे। मां काली की झांकी भी आकर्षण भर रही थी। वीर हनुमान की झांकी भी श्रद्धालुओं को भा रही थी। रेलवे रोड, स्टेट बैंक रोड, नितगंजा, घुमना, नेहरू रोड, चौक, लोहाई रोड, नाला मछरट्टा, साहबगंज चौराहा व अंगूरीबाग आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। बाबा भैरवनाथ की आरती उतारी गई। महिलाएं भक्ति धुन पर नृत्य करती रहीं।भक्तों के माथे पर चंदन का टीका लगा था। भक्तिगीतों पर करतल ध्वनि गूंज रही थी।

धूना में आहुति देने की होड़ के चलते माहौल श्रद्धा और उल्लास के समागम से सराबोर हो उठा। वेदप्रकाश गुप्ता, राममोहन दास, अनिल पांडेय, मनीष वर्मा, मीनू रस्तोगी, डब्बू गुप्ता, सनी राजू शिवानी, शालिनी शिवानी, रूपचंद्र शिवानी, रामशंकर चित्रांश, क्षमा शिवानी, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments