Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEलकड़ी कारखाने में आग लगने से लाखो का माल राख

लकड़ी कारखाने में आग लगने से लाखो का माल राख

फर्रुखाबाद :(मोहम्मदाबाद) बीती सोमवार की देर रात लकड़ी के कारखाने में आग लगने से लाखो की लकड़ी व मशीनरी जलकर राख हो गयी| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया|कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगानगर रोहिला निवासी सर्वेश शर्मा पुत्र दीपचन्द्र शर्मा का संकिसा रोड पर बकरी बाजार के निकट लकड़ी का कारखाना है| बीती देर रात अचानक उसमें आग लग गयी| सुबह लगभग 4 बजे पड़ोस के लोगो ने आरा मशीन में धूंआ निकलता देखा तो सर्वेश को सूचना दी| सर्वेश ने मौके पर आकर डायल 100 को बुलाया| डायल 100 ने दमकल को बुला लिया| इसके बाद थाना पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका|
सर्वेश ने बताया की आग से उसका लगभग पांच लाख कीमत की लकड़ी, इंजन व मशीन आदि सामान जलकर राख हो गया| कोतवाली से दरोगा दिनेश कुमार ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments