Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEपूर्व सैनिक के सूने पड़े घर से नौ बक्से तोड़ कर चोरी

पूर्व सैनिक के सूने पड़े घर से नौ बक्से तोड़ कर चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बीती रात पूर्व सैनिक के सूने पड़े घर का मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|

कोतवाली क्षेत्र के नवादा सिकन्दरपुर निवासी पूर्व सैनिक शिवराज सिंह चन्देल बीते 9 वर्षो से दिल्ली में परिवार के साथ रह रहे है| वह दिल्ली में कैश बैन में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे है| गाँव में किसी त्योहार आदि पर ही आते है| सुबह शौच गये ग्रामीणों ने उनके घर के मुख्य गेट का ताला टूटा देखा| जिसके बाद अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये| ग्रामीणों ने फोन पर शिवराज को सूचना दी|

वही कोतवाली से दरोगा दिनेश कुमार व धनपाल फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| कुछ सामान घर से कुछ दूर कटहल के बाग में पड़ा मिला| घर के भीतर के भी दो कमरों में रखे 9 बक्सों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया| अभी चोरी क्या हुआ यह तो शिवराज के आने पर ही पता चलेगा| पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments