Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडा० जितेन्द्र के समर्थको ने धूमधाम से मनाया 44वां जन्मदिन

डा० जितेन्द्र के समर्थको ने धूमधाम से मनाया 44वां जन्मदिन

फर्रूखाबाद: मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के चेयरमैन का 44वां जन्मदिन समर्थकों व कालेज स्टाफ ने धूमधाम से मनाया। समर्थकों का प्यार देखकर डा० जितेन्द्र ङ्क्षसह गदगद दिखायी दिये। सोमवार को मेडिकल कालेज के चेयरमैन के बाहर से लौटने पर जनपद की सीमा पर पहुंचकर उनका बैंड बाजाओं के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया। कालेज में पहुंचते ही उन पर पुष्पवर्षा की गयी।

सुरेन्द्र सिंह गौर के निर्देशन में मेडिकल कालेज में जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान श्री गौर व उनके पुत्र अजेन्द्र प्रताप ने पगड़ी पहनाकर व गदा भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप यादव टीटू, देवेन्द्र यादव, विवेक यादव ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। हास्पिटल के स्टाफ व अन्य समर्थकों ने बुकें भेंट कीं। इसके पश्चात डा० जितेन्द्र सिंह ने केक काटा। समर्थकों ने उनकी लंबी आयू की कामना की, तो वहीं उन्होंने भी अपने प्रशंसकों को धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर डा० विनय, डा० अंकुर सक्सेना, डा० ज्ञानेन्द्र, आफाक अली, हिमांशु गुप्ता, धु्रव यादव आदि लोग मौजूद रहे। वहीं नवाबगंज ब्लाक परिसर क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य उत्कर्ष यादव, उमेश यादव, बड़े बाबू देवेन्द्र यादव, एडीओ आईएसवी मनोज मिश्रा, शिवकुमार रावत व एचडीएम पब्लिक स्कूल में सैय्यद जमालुद्दीन बीड़ी वाले, मो० सैफ, आसिफ अली, आलोक शाक्य, आसिफ अली ने केक काटकर जितेन्द्र सिंह को जन्मदिन की बधाई दी।

नवागगंज मैन मार्केट में सैय्यद जमालुद्दीन सिद्दीकी बीड़ी वाले, मुल्ला जी की उपस्थिति में पिंकू शाक्य, बच्चन सिंह, हलीम सिद्दीकी, मो० सैफ, आसिफ अली असरत अली, अरशद रजा आदि लेागों ने केक काटकर डा० जितेन्द्र सिंह का जन्मदिन मनाया। अचरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजीव यादव, पंाचालघाट स्थित जिला पंचायत सदस्य अवनीश यादव, सत्यप्रकाश अग्रवाल, फतेहगढ़ मोहल्ला जाफरी में जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव, मो० राशिद उर्फ शिब्बू ने केक काटकर डा० साहब का जन्मदिन मनाया। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश् सचिव विनय कुमार ने कन्नौज में अपने साथियों के साथ डा० जितेन्द्र सिंह का स्वागत कर जन्मदिन की शुभकामनांए दीं। छिबरामछ रोहित उर्फ छोटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर केक काटा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिद्दीकी ने गुरसहायगंज में डा० जितेन्द्र सिंह का फूल मालाओं से स्वागत कर जन्मदिन की बधाई दी। प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ केक काटकर डा० जितेन्द्र सिंह का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments