Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबारों ने बस चालक को पीटा, जाम लगाने का प्रयास

बाइक सबारों ने बस चालक को पीटा, जाम लगाने का प्रयास

फर्रुखाबाद: रोडबेज बस से मामूली टक्कर लगने से आक्रोशित बाइक सबारों ने बस चालक को जमकर पीट दिया| जिसके बाद आक्रोशित बस चालको ने जाम लगाने का प्रयास किया| पुलिस ने समझा कर चालक को कोतवाली ले गयी| जंहा चालक ने तहरीर दी|
विकास नगर डिपो के चालक जवाहर सिंह ने बताया की वह रोडबेज बस अड्डे से बस मोड़ रहा था| तभी एक बाइक पर सबार तीन लोगो ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी| जिससे उसके नांक से खून आ गया| घटना ने आक्रोशित रोडबेज बस चालको ने मुख्य मार्ग जाम करने का प्रयास किया| घटना की सूचना पर कादरी गेट चौकी इंचार्ज अंगद सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने समझा कर चालक को कोतवाली भेजा| चालक ने अज्ञात तीन लोगो के खिलाफ तहरीर दी| पुलिस ने आरोपियों की सफेद अपाचे बाइक अपने कब्जे में ले ली|
चौकी इंचार्ज अंगद सिंह ने बताया की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments