फर्रुखाबाद: अपनी पूर्व चेयरमैंन पत्नी का नामांकन कराने गये पंहुचे उनके शिक्षक पति को विधायक ने पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया| जो चर्चा का विषय बना हुआ है |
भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर कमालगंज की बीजेपी प्रत्याशी गीता महेश्वरी का नामांकन कराने के लिये पंहुचे| जब वह पर्चा दाखिल करा रहे थे उसी समय कमालगंज से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखबार का अध्यक्ष पद के लिये नामांकन कराने के लिये उनके शिक्षक पति कृष्ण कुमार शंखवार भी पंहुचे| वह रजीपुर पूर्व माध्यमिक विधालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है |
तभी विधायक नागेन्द्र राठौर ने उन्हें देख लिया और कहा की वह सरकारी कर्मी होने के साथ नामांकन में कैसे आ सकते है| यह सुनकर कृष्ण कुमार मौके से खिसकने लगे तभी विधायक ने उन्हें पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया| उन्हें पुलिस को सौप दिया गया| पुलिस ने बाद में उन्हें छोड़ दिया| कृष्ण कुमार ने बताया की उनकी डियूटी निर्वाचन में लगा दी गयी थी| वह वर्तमान में मेडिकल अवकाश पर चल रहे है| जिससे डियूटी खत्म कराने के लिये एसडीएम कार्यालय आये थे| इसी दौरान उन्हें विधायक ने पकड़ लिया एबीएसए सुमित वर्मा ने कृष्ण कुमार को नोटिस जारी किया है|
नामांकन कराने गये पूर्व चेयरमैंन के शिक्षक पति को विधायक ने दबोचा
RELATED ARTICLES