Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमिथलेश के नामांकन में कदम-कदम पर टूटी आचार संहिता

मिथलेश के नामांकन में कदम-कदम पर टूटी आचार संहिता

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी के फर्रुखाबाद नगर पालिका प्रत्याशी मिथिलेश अग्रवाल के नामांकन में पंहुचे नेताओ ने कदम-कदम पर आचार संहिता को तार-तार किया| एसडीएम कोर्ट के भीतर भी इसमे कोई परहेज नही किया गया| लेकिन सत्ता के आगे प्रशासन मौन रहा|
कायमगंज की पूर्व पालिकाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल को बीजेपी ने नगर पालिका फर्रुखाबाद का प्रत्याशी बनाया है| सोमवार को दोपहर वह अपना नामांकन करने भारी भीड़ केर साथ पंहुची| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व नागेन्द्र सिंह राठौर, भाष्कर दत्त द्विवेदी,जिला महामंत्री विमल कटियार, भूदेव राजपूत आदि पंहुचे| डीएन कालेज के सामने तिराहे पर लगे बैरियर पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नही पाने|
बीजेपी नेताओ की अच्छी खासी संख्या देख जिला पूर्ति कार्यालय के गेट पर तैनात कोतवाल दधिबल तिवारी ने भी उन्हें रोंकने की जहमत नही उठाई| अधिकतर भाजपा नेताओ के गले में कमल का दुपट्टा लटक रहा था| यंहा तक की सांसद व विधायक भी अपने गले में लटकाये थे| भीड़ एसडीएम सदर के कोर्ट के बाहर पंहुची| जंहा प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक व दरोगा नरेन्द्र गौतम तैनात थे| भीड़ देख सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा आ गये| लेंकिन इसके बाद भी संख्या से अधिक अंदर तक गये| जमकर जय श्रीराम व बीजेपी जिंदाबाद के नारों ने आचार संहिता का मखौल बना दिया| मिथलेश अग्रवाल ने नामांकन के बाद कहा की शहर का विकास उनकी प्राथमिक में है|

कुलदीप गंगवार, डॉ० प्रभात अवस्थी,प्रभात मिश्रा, संजीब गुप्ता, रुपेश गुप्ता, रामवीर शुक्ला आदि नामांकन में पंहुचे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments