Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर विधायक के भाई सहित तीन ने अध्यक्ष पद के लिये खरीदे...

सदर विधायक के भाई सहित तीन ने अध्यक्ष पद के लिये खरीदे पर्चे

फर्रुखाबाद: बीजेपी से सदर विधान सभा से विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के चचेरे भाई सुधांशु दत्त सहित तीन ने रविवार को अध्यक्ष पद के लिये पर्चा खरीदा|
नगर पालिका फर्रुखाबाद से अध्यक्ष पद के लिये दावेदारी कर रहे सुधांशु दत्त द्विवेदी की जगह पूर्व चेयरमैंन कायमगंज मिथिलेश अग्रवाल को टिकट मिल गयी| जिसके बाद उन्होंने बीजेपी से मोर्चा खोल दिया| पूर्व सभासद सुधांशु दत्त द्विवेदी ने रविवार को पर्चा खरीदा| इसके साथ ही फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिये बबली, अनूप व रामप्रकाश ने भी पर्चा खरीदा|
अध्यक्ष के लिये पूर्व चेयरमैंन सहित चार का नामांकन
कमालगंज नगर पालिक परिषद से अध्यक्ष पद के लिये पूर्व चेयरममैंन राजबेटी शंखवार व गीता ने अपना निर्दलीय नामांकन किया| वही कायमगंज से सोनेलाल पुत्र नत्थू लाल ने अपना नामांकन कराया| इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अहमद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी ने अपना नामांकन किया|
सभासद के लिये 43 नामांकन
फर्रुखाबाद नगर पालिका में सभासद पद के लिये सदर से कुल 30 नामांकन किये गये| इसके साथ ही मोहम्मदाबाद से 7 व कमालगंज से 6 नामांकन किये गये|
एलआईयू सिपाही व दरोगा में विवाद
प्रत्याशियों की चेकिंग के दौरान एलआईयू के सिपाही व दरोगा में जमकर कहा सुनी हो गयी| बाद में अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले को सफा-दफा कराया |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments