Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEमंडी में मानव तस्करी की सूचना पर दौड़ी पुलिस

मंडी में मानव तस्करी की सूचना पर दौड़ी पुलिस

फर्रुखाबाद: बड़े ट्रक में कई परिवार अपना सामान भरकर घर जा रहे थे| तभी रास्ते में उनका ट्रक चालक के साथ विवाद हो गया| विवाद होने से ट्रक चालक ने उन्हें सभी परिवार को मंडी में लेजाकर बैठा दिया| जिससे बीते दिन से सभी मंडी में ही भूखे प्यासे बैठे थे| पुलिस को किसी ने मानव तस्करी की सूचना दे दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और जाँच पड़ताल के बाद ट्रक मालिक को जमकर हड़काया| पुलिस ने दो अन्य ट्रको में उनका सामान भरकर पंहुचाने के लिये कहा|
जनपद उन्नाव के हाजीपुर गोसा निवासी रामकुमार पुत्र छोटू पंसी ने बताया के उनके परिवार के कई लोग हरियाणा के कुरुक्षेत्र में मजदूरी करने का कार्य करते है| रामकुमार की पुत्री रूबी का 20 नवम्बर को तिलक व 30 को बारात हैदराबाद से आनी है| जिससे राजकुमार के परिवार के महिलायें व बच्चो सहित तकरीबन दो दर्जन लोग अपना सामान ट्रक में भरकर उन्नाव के लिये बीते 2 नवम्बर को निकले थे| तभी उनका ट्रक चालक से विवाद हो गया |

राजकुमार के किसी साथी ने ट्रक चालक को धमकी दी| जिससे वह आक्रोशित हो गया| ट्रक चालक ने बीती 3 नवम्बर की शाम ट्रक आलू मंडी सातनपुर में दुकान नम्बर 25 बी के सामने खड़ा कर दिया| और आगे जाने से मना कर दिया| शनिवार शाम किसी ने डायल 100 को फोन पर सूचना दी की कई परिवार ट्रक मालिक बंधक बनाये है|

सूचना मिलने पर सीओ शरद चन्द्र शर्मा, कोतवाल अनूप निगम व डायल 100 की गाड़ी मौके पर आ गयी| कोतवाल ने गाड़ी मालिक व चालक से वार्ता की| बाद में कोतवाल ने अन्य दो ट्रकों से उन्हें भरकर उन्नाव छोड़ने के लिये कहा| प्रभारी निरीक्षक अनूप निगम ने बताया की ट्रक चालक और उसमे सबार लोगो के बीच विवाद हो गया था| ट्रक मालिक को दो अन्य ट्रक में सामान भरकर सभी को ले जाने के निर्देश दिये गये है| उन्होंने बताया की उन्हें मानव तस्करी की सूचना मिली थी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments