Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEअपडेट: दलित युवती के अपहरण का प्रयास

अपडेट: दलित युवती के अपहरण का प्रयास

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज/शमसाबाद)अपने रिश्तेदारों को साइकिल से मोबाइल का चार्जर देने गयी युवती को कुछ लोगो ने बंधक बनाकर गन्ने के खेत में अपहरण कर दुष्कर्म का प्रयास किया| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर युवती को गम्भीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया| आरोपी मौके से तमंचा दिखाकर फरार हो गये|

थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 16 वर्षीय के घर कुछ रिश्तेदार आये थे| वह जब घर से गये तो अपने मोबाइल का चार्जर घर पर ही भूल गये| मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने मोबाइल से फोनकर चार्जर मगाया| जिसके बाद युवती साइकिल से चार्जर देने के लिये गयी| लेकिन आधा घंटे तक लौट कर घर नही आयी| जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की|

युवती के परिजनों को एक गन्ने के खेत के निकट उसकी साइकिल मिली| वही सफेद अपाचे पर दो लोग मिले जिन्होंने उन्हें तमंचा दिखाया और फरार हो गये| परिजनों ने गाँव के लोगो को घटना की जानकारी दी| कुछ देर बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और 28 बीघा गन्ने के खेत से युवती को बरामद कर लिया| पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीडिता ने पुलिस को कुछ आरोपियों के नाम भी बताये है| आरोपी सख्या में चार बताये गये| पुलिस दो नामजद सहित चार अज्ञात लोगो के खिलाफ अपहरण का प्रयास, छेड़छाड व पास्को एक्ट सहित कई संगीन धारो में मुकदमा दर्ज किया है|

नवाबगंज थाना प्रभारी रजनेश कुमार सिंह चौहान ने बताया की अभी जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments