Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEदिनदहाड़े जूतमपैजार, पुलिस से भी धक्का-मुक्की

दिनदहाड़े जूतमपैजार, पुलिस से भी धक्का-मुक्की

फर्रुखाबाद: बीजेपी नेता के समर्थक के साथ मोहल्ले के ही एक दबंग से जमकर मारपीट हो गयी| इस दौरान मौके पर पंहुची पुलिस से भी धक्का-मुक्की हो गयी| पुलिस ने दो को हिरासत में ले लिया|

शहर के रेटगंज निवासी जूता व्यापारी अरविन्द उर्फ़ राजू गुप्ता का मोहल्ले के ही ईशान व अनीस पुत्र जहीर खां के साथ एक मुकदमे को लेकर विवाद चल रहा है| राजू ने मुकदमा बीते 14 सितम्बर 017 को दर्ज कराया था| पुलिस ने मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी नही की थी| शनिवार को ईशान राजू की दुकान के सामने से गुजरा तभी राजू से कहा-सुनी हो गयी|

राजू ने अपने पुत्र प्रांशु के साथ ईशान को पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल की माँ रसोई के सामने ईशान को पकड़ लिया| उसके बाद जमकर मारपीट भी शुरू हो गयी| दोनों पक्षों में मारपीट की सूचना पर लाल दरवाजे पर पिकेट डियूटी पर तैनात सिपाही राहुल यादव मौके पर पंहुचा | तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की हो गयी| ईशान ने पास में ही चल रहे भंडारे से गर्म सरिया उठाकर राजू व उसके पुत्र प्रांशु पर हमला कर दिया| जिससे वह जल भी गये| सिपाही ने कोतवाल को सूचना दी| कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस जीप का चालक दिनेश कुमार त्रिपाठी चुटहिल हो गया| पुलिस ने राजू गुप्ता और ईशान को हिरासत में ले पुलिस कोतवाली ले आयी| दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाये है|

कोतवाल अनूप निगम ने बताया की जाँच के बाद कार्यवाही होगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments