Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडग्गामारों ने तोड़ दिया एसपी का आदेश

डग्गामारों ने तोड़ दिया एसपी का आदेश

फर्रुखाबाद: जबसे योगी सरकार आयी तभी से डग्गामार वाहनों पर शिकंजा कसने की केबल कसमे खाई जा रही है| लेकिन कार्यवाही कितनी प्रभावी है यह जब आप सड़क पर होते है तो आप को पता चल जाता है| बीते दिनों से यातायात माह शुरू हो गया है| एएसपी ने इसका झंडी दिखाकर शुभारम्भ भी किया| लेकिन डग्गामार इस तरह हावी है कि वह कोई फरमान मानने को तैयार नही| शुक्रवार को उन्होंने एसपी का आदेश ही तोड़ डाला|

शहर की सीमा में जैसे ही प्रवेश किया जाये तो जाम से आपको जूझने से कोई नही बचा सकता| वही ठंडी सड़क, कादरी गेट मार्ग व रोडबेज बस अड्डे के निकट व सामने डग्गामार वाहनों की मंडी लगती है| बस अड्डे के सामने पेट्रोल पम्प केनिकट एक बोर्ड लगाया गया था | जिस पर एसपी व यातायात प्रभारी का आदेश लिखा था |बोर्ड में लिखा गया था कि सड़क पर वाहन खड़े करके सबारी न भरे| लेकिन उसी बोर्ड के नीचे वर्षो से कानून टूटता चला आ रहा है| शुक्रवार को डग्गामार वाहनों ने उस बोर्ड को ही तोड़ दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments