Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS18 फुट लंबा अजगर देखने को उमड़ी भीड़

18 फुट लंबा अजगर देखने को उमड़ी भीड़

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बढ़नपुर में 18 फुट लंबा व लगभग एक वजन का अजगर देख ग्रामीणों में हडकंप मच गया| उसे देखने के लिये सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी|वन दरोगा ने कर्मचारियों की मदद से अजगर को पकड़वाया और जंगल में छुडवाने की बात कहकर ले गये|

गांव के हीनरेंद्र सिंह के खेत में गुरुवार को शाम शौच करने गये कुछ ग्रामीणों की नजर भारी भरकमआ अजगर पर पड़ी| उसे देखकर ग्रामीण भयभीत होकर गाँव में वापस आ गये| उन्होंने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी| अजगर होने की चर्चा पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर उसे देखने पंहुच गये|मामले की सूचना मिलने पर इथाना पुलिस के साथ ही वन दरोगा धीरेंद्र कुमार अपने साथियों के साथ मौके पर आ गये| वन दरोगा ने अजगर को पकड़ लिया| उनके अनुसार अजगर लगभग एक कुंतल का था और उसकी लम्बाई भी लगभग 18 फिट बतायी गयी| वन कर्मी उसे वन में छोड़ने के लिये ले गये|

Most Popular

Recent Comments