Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक एजेंसी से लाखो की नकदी चोरी

बाइक एजेंसी से लाखो की नकदी चोरी

फर्रुखाबाद: बीती रात चोरो ने बाइक शोरुम से नकदी चोरी कर पुलिस के इकबाल पर सबाल खड़े कर दिये| पुलिस ने घटना की जाँच पड़ताल की| पुलिस घटना संदिग्ध मान रही है|

जनपद एटा के अलीगंज निवासी आमोद उर्फ़ अमन गुप्ता का थाना मेरापुर के मोहम्मदाबाद व सराह अगहत रोड पर बाइक शोरूम है| बीती रात वह शोरुम बंद कर चला गया| गुरुवार को सुबह जब उसने शोरूम खोला तो पता चला की शोरुम के भीतर रखे 3 लाख 30 हजार रूपये चोरी हो गये| शोरूम में लगा एग्जास्ट चोरो ने हटाया और उसके माध्यम से भीतर आ गये|

घटना की सूचना पुलिस को दी गयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की| पुलिस घटन संदिग्ध मान रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments