Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगाकर जान दी|

संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगाकर जान दी|

फर्रुखाबाद: गुरुवार को तड़के विवाहिता ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आयी| पुलिस ने जाँच पड़ताल की|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी कुलदीप शाक्य का विवाह 35 वर्षीय कांति देवी पुत्र रामकिशोर निवासी कायमगंज बलीपुर के साथ हुआ था| गुरुवार को सुबह कुलदीप तम्बाकू बेचने के लिये घर से चला गया था| कांति ने अपने बच्चो को गाँव में ही पापे लेने के लिये दुकान पर भेज दिया| जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जब बच्चे पापे लेकर घर लौटे तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था|

जंगले से झाककर देखा तो पता चला की कांति फांसी पर झूल रही है| बच्चो ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी| जानकारी होने पर ग्रामीण मौके एकत्रित हो गये| सूचना पर कुलदीप के साथ ही कोतवाल भुवनेश्वर सिंह, एसएसआई सुदीप मिश्रा आदि ने पंहुचकर जाँच पड़ताल की| पुलिस ने बाद में गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला| प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments