Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकंपिल अध्यक्ष पद के लिए बिक्री नहीं हुआ एक भी पर्चा

कंपिल अध्यक्ष पद के लिए बिक्री नहीं हुआ एक भी पर्चा

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)नगर निकाय चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया केप्रथम दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये एक भी पर्चा बिक्री नही हुई| शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन,कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के पांच नामांकन पत्र बिक्री हुये|

कायमगंज तहसील न्यायालय परिसर में बने निर्वाचन कार्यालय में शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये श्वेता पत्नी संदीप सक्सेना, जरीन बेगम पत्नी जमील खां व फरहा पत्नी जफर अहमद ने नामांकन पत्र खरीदा| कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए शेर सिंह , अजय कुमार, मनीश बाल्मिकी, आकाश राही व गंगासरन ने नामांकन पत्र खरीदे। कंपिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक भी नामांकन पत्र नहीं बिका, जबकि सदस्य पद के लिए कुल आठ नामांकन पत्र खरीदे गए।

एडीएम आरबी सोनकर ,एसडीएम बीके दुबे, सीओ नरेश कुमार, तहसीलदार गजेंद्र सिंह आदि रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments