Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविधायक ने लौह पुरुष के जीवन पर डाला प्रकाश

विधायक ने लौह पुरुष के जीवन पर डाला प्रकाश

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक कायमगंज ने बच्चो को लौह पुरुष के जीवन परिचय से अवगत कराया|
कायमगंज के डीएवी इंटर कालेज से कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक ने रन-फार यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| इसके बाद रैली नारेबाजी करती हुई फौजबाग चौराहे पर स्थित पटेल प्रतिमा पर समाप्त हुई जंहा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया| रैली रवाना करने से पूर्व विधायक ने बच्चो को सरदार पटेल के वारे में बारीक से बताया| डॉ० वीके गंगवार, राजकुमार, अतुल राजपूत, विनोद सक्सेना, अरविन्द गुप्ता, अनिल रस्तोगी, रामभरोसे, डीएबी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद गंगवार, सुलभ गंगवार आदि रहे|
केक काट मनायी पटेल की जयंती
स्र्रदार पटेल की जयन्ती पर युवाओ में विशेष उत्साह दिखा| इस दौरान फैजबाग पटेल प्रतिमा पर नरेश गंगवार,साकेत गंगवार, बाबू, नक्षत्र गंगवार आदि ने केक काटकर जयंती मनायी और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments