Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomePoliticsमुठ्ठी भर लोगो के साथ बीजेपी की रन-फार-यूनिटी

मुठ्ठी भर लोगो के साथ बीजेपी की रन-फार-यूनिटी

फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी ने पटेल जयंती के उपलक्ष्य पर पीएम नरेंद्र मोदी के आवाहन पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया| जिसमे यूनिटी ही नही दिखी| केबल दो दर्जन कार्यकर्ता भी नही जुट सके|

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोंजित बीजेपी की रन-फार यूनिटी शहर के स्वराज कुटीर से शुरू होकर लाल बाग़ आयी और उसके बाद पुन: सभी लौट कर बद्री विशाल डिग्री कालेज पंहुची और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| मजे की बाद यह है कि निकाय चुनाव में बीजेपी जीत का ताना-वाना बुन रही है| वही नगर की रैली में ना ही दावेदार नजर आये और ना ही पदाधिकारी ही| रैली में सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, जिला महामंत्री विमल कटियार आदि दिग्गज रहे| इसके बाद भी भीड़ के नाम पर दो दर्जन लोग ही कदम ताल कर रहे थे|

इस सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि सभी टाउन एरिया में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजनकिया गया था| जिस कारण संख्या कम रही| कार्यकर्ता एक जुट है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments