फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) सरकारी गेहूं को ट्रक में लादकर कानपुर ले जा रहे चालक व हेल्पर को बंधक बनाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया| और ट्रक में लदा गेंहू बदमाश लूट ले गये| सोमवार शाम को चालक व हेल्पर ने कोतवाली पंहुचकर सूचना दी|
जनपद हमीरपुर के मेरापुर निवासी ट्रक चालक असर्फीलाल पुत्र मिक्कू लाल के साथ कानपुर के चिकवापुर निवासी बलदेव पुत्र मना सिंह हेल्पर का कार्य करता है| बीते दिन रविवार को शाम लगभग 7 बजे असर्फी ने शाहजंहापुर स्थित नेशनल गोदाम से 120 कुंतल सरकारी गेंहू ट्रक में लोड किया| उसके साथ बारदाना भी था| जिसे वह पनकी कानपुर ले जा रहे थे|
ट्रक चालक का कहना है कि वह इटावा-बरेली हाई से होते हुये पांचाल घाट आये| जंहा कानपुर जाने का रास्ता पूंछा तो कुछ लोगो मने सीधे जाने को कहा| वह ट्रक लेकर जनपद मैनपुर के बेबर व नबीगंज के बीच में पंहुचा| तभी एक कार सबार बदमाशो ने उसके ट्रक को रोंक लिया| उन्होंने चालक व हेल्पर को पकड़ कर गाड़ी में डाल लिया और उन्हें लेकर कोतवाली मोहम्मदाबाद के अलाबलपुर भट्टा के निकट पंहुचे और दोनों के हाथ पैर बांधकर खाई में फेंक दिया| ‘
चालक ने पुलिस को बताया कि उसने किसी तरह से अपने हाथ खोले और हेल्पर के भी हाथ खोले| सोमबार शाम को वह ट्रक मालिक हमीरपुर निवासी रामेश्वर दयाल के साथ कोतवाली पंहुचे और आपबीती बतायी| पुलिस जाँच कर रही है|